Basant Panchami 2024 : 13 या 14 फरवरी किस दिन है बसंत पंचमी, जानें सही डेट और लकी राशियां
Advertisement
trendingNow12088040

Basant Panchami 2024 : 13 या 14 फरवरी किस दिन है बसंत पंचमी, जानें सही डेट और लकी राशियां

Basant Panchami 2024 : हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का विशेष महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ये त्योहार होता है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा और आराधना की जाती है. बसंत पंचमी पर बच्चों का उपनयन संस्कार भी किया जाता है. साथ ही गुरुकुल में शिक्षा का आरंभ भी होता है. इस साल बसंत पंचमी 14 फरवरी 2024 को हैं.

 

Basant Panchami 2024 Date

Basant Panchami 2024 : हिंदू धर्म में बसंत पंचमी का विशेष महत्व है. हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को ये त्योहार होता है. इस दिन मां सरस्वती की पूजा और आराधना की जाती है. बसंत पंचमी पर बच्चों का उपनयन संस्कार भी किया जाता है. साथ ही गुरुकुल में शिक्षा का आरंभ भी होता है. इस साल बसंत पंचमी 14 फरवरी 2024 को हैं.

बसंत पंचमी 2024 तिथि (Basant Panchami 2024 Date Tithi)
हिंदू पंचांग के अनुसार पंचमी तिथि 13 फरवरी को दोपहर 2 बजकर 42 मिनट से आरंभ होकर, 14 फरवरी 2024 को दोपहर 12.08 मिनट पर समाप्त होगी. ऐसे में उदया तिथि के आधार पर बसंत पंचमी का पर्व 14 फरवरी 2024 को मनाया जाएगा. 

बसंत पंचमी 2024 पूजा का शुभ मुहूर्त (Auspicious time for Basant Panchami 2024 puja)
शुभ मुहूर्त 14 फरवरी को सुबह 7.022 मिनट से शुरू होकर दोपहर 12.34 मिनट तक रहेगा. यानि की बसंत पंचमी के दिन शुभ मुहूर्त 5 घंटे 34 मिनट तक होगा.

बसंत पंचमी 2024 बीज मंत्र
करियर के लिए - ॐ शारदा माता ईश्वरी मैं नित सुमरि तोय हाथ जोड़ अरजी करूं विद्या वर दे मोय।
बिजनेस के लिए- शारदा शारदांभौजवदना, वदनाम्बुजे।सर्वदा सर्वदास्माकमं सन्निधिमं सन्निधिमं क्रियात्।
सकंट और बाधा दूर करने के लिए- विद्या: समस्तास्तव देवि भेदा: स्त्रिय: समस्ता: सकला जगत्सु।त्वयैकया पूरितमम्बयैतत् का ते स्तुति: स्तव्यपरा परोक्ति:।।
ज्ञान वृद्धि के लिए- ऎं ह्रीं श्रीं वाग्वादिनी सरस्वती देवी मम जिव्हायां। सर्व विद्यां देही दापय-दापय स्वाहा।
स्मरण शक्ति बढ़ाने के लिए- शारदायै नमस्तुभ्यं, मम ह्रदय प्रवेशिनी, परीक्षायां समुत्तीर्णं, सर्व विषय नाम यथा।।

बसंत पंचमी 2024 लकी राशियां
बसंत पंचमी पर अमृत सिद्धि योग, रवि योग और शुक्ल योग बन रहे हैं. ऐसे में तीन राशियों पर मां सरस्वती के साथ ही भगवान शिव और मां लक्ष्मी की कृपा बरसने वाली है.

कर्क
बसंत पंचमी का दिन आपके लिए बहुत शुभ रहेगा और कई दुर्लभ संयोग बनने से आपको मां सरस्वती की कृपा मिलेगी. ज्ञान में वृद्धि होगी और प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे लोगों की सफलता कदम चूमेगी. 
तुला
बसंत पंचमी का दिन आपकी मेहनत को रंग देगा. परीक्षा में अच्छे नंबर ला सकते है. मां सरस्वती की कृपा से एकाग्रता बनी रहेगी और छात्रों का मन पढ़ाई में लगेगा. आप बसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती को पीला चंदन जरूर अर्पित करें.
कन्या
बसंत पंचमी का दिन आपके जीवन में खुशियां लेकर आ रहा है. रुके काम बनेंगे और पढ़ाई लिखाई अच्छे से कर सकेंगे. आपके ज्ञान में प्रचूर वृद्धि होगी.

(डिस्क्लेमर- ये लेख सामान्य जानकारी है, जिसकी ज़ी मीडिया पुष्टि नहीं करता है)

Trending news